राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए सभी विद्वान अधिवक्ताओं का सहयोग अपेक्षित, जिला जज 

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अशोक राज ने दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ अपने प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित किया। बैठक में सर्वप्रथम नव निर्वाचित जिला विधि संघ के पदाधिकारियों को जिला जज ने बधाई और शुभकामनाएं दिये उसके उपरांत औपचारिक बैठक प्रारंभ हुआ।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में जिला जज ने उपस्थित विधि संघ के समस्त पदधारियों से आगामी 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर विस्तृत परिचर्चा किया गया जिसमें दोनों संघ के अध्यक्ष सचिव के द्वारा अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु समस्त जरूरी उपक्रम एवं सहयोग देने एवं अधिक से अधिक वादों के निष्पादन में पूर्ण सहयोग हेतु आशवस्त किया।

जिला जज ने बैठक में उपस्थित दोनों अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ पदधारियों से भी सहयोग हेतु विशेष अपील किया गया ताकि वे अपने अन्तर्गत कार्यरत अधिवक्ताओं को भी वाद के निस्तारण हेतु प्रेरित करें, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण अधिक से अधिक हो सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला जज ने दोनों अधिवक्ता संघ से अपील किया है कि वे पक्षकारो को जितना हो सके उनके सुलहनीय वादों को समाप्त कराने हेतु प्रेरित करें एवं जरूरत पड़े तो सम्बन्धित न्यायालय या जिला विधिक सेवा प्राधिकार से सम्पर्क स्थापित कर पक्षकारो को कान्सेलिंग हेतु सम्पर्क करें ताकि समय रहते पक्षकारो को कान्सेलिंग कर उनके विवाद को सहज तरीके से निष्पादित कराकर उनके बीच प्रेम और सदभाव की भावना स्थापित हो सके।

जिला जज ने सभी तरह के सुलहनीय वादों के निस्तारण कराने के साथ-साथ एनआई एक्ट (चेक बाउन्स) के मामलों पर विशेष रूप से ध्यान देकर पक्षकारो के बीच काॅन्सेलिंग के माध्यम से उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके अनुरूप ही समाधान करते हुए उनके वादों को निस्तारण करायें। जिला जज ने सभी अधिवक्ताओं को सुझाव देते हुए उनके कई कई सुझाव पर गम्भीरतापूर्वक विचार करते हुए कई दिशा-निर्देश प्राधिकार को दिया।

बैठक में जिला विधि संघ के अध्यक्ष श्री विजय कुमार पांडेय, महासचिव श्री जगनारायण सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता पदधारी श्री अकमल हसन, यमुना प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद सिंह, सहित दोनों संघों के सभी पदधारी अधिवक्तागण उपस्थित थे।

इस बैठक को लेकर सभी विद्वान अधिवक्ताओं के बीच साकारात्मक प्रभाव दिखा और उन्होंने बैठक में ही भरोसा दिया कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा उसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण में हमलोगो का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहेगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page