राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम सम्मेलन सह प्रदर्शनी मेला का डीएम नें दीप प्रज्वलित  कर किया उद्घाटन

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को शुभम इंटरनेशनल होटल, एम०जी०रोड में राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास कार्यक्रम (NHDP) अंतर्गत हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय, उद्योग विभाग, बिहार, पटना के सौजन्य से औरंगाबाद जिले में स्थित कुटुम्बा कलस्टर के हस्तकरधा उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के उ‌द्देशय से क्रेता -विक्रेता सम्मेलन प्रदर्शनी मेला का उदघाटन जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वालित कर किया गया इस सम्मेलन-सह-प्रदर्शनी मेला में काफी संख्या में क्रेता एवं विक्रेता भाग लिए।

- Advertisement -
Ad image

निम्नांकित समितियों के द्वारा अपने उत्पाद के प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाया गया।1 आदर्श अम्बा प्राथमिक कम्बल बुनकर सहयोग समिति लि०, अम्बा, औरंगाबाद। अध्यक्ष श्री गुरुचरण भगत।2. मटपा सोनार खाप, प्राथमिक कम्बल बुनकर सहयोग समिति लि०, सण्डा, औरंगाबाद अध्यक्ष श्री रामलगन प्रसाद। 3. निरंजनपुर, डुमरा जगदीशपुर, प्राथमिक कम्बल बुनकर सहयोग समिति लि०, निरंजनपुर, औरगाबाद।अध्यक्ष श्रीमती इन्दू देवी।

4. औरंगाबाद प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति लि०, औरंगाबाद। अध्यक्ष श्री रामबचन भगत 5. महफिल-ए- कालीन, ओबरा, प्रा०बु०स०स०लि०, ओबरा, औरंगाबाद। अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार 6. Jalsa Kalin & Dari P. C.L. ओबरा,औरंगाबाद जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सम्मेलन सह प्रदर्शनी मेला के आयोजन से काफी प्रसन्नता व्यक्त किए एवं जिले के कुशल बुनकरों के कार्य की सहराहना की एवं उनका उत्साहवर्धन किया। इस प्रदर्शनी में बुनकरों द्वारा हस्तकरघा से निर्मित उत्पाद जैसे कालीन, चादर, कम्बल, अंग-वस्त्र, गम्छा आदि का प्रदर्शन किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

विभिन्न बुनकर समुहों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया, उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम आगे भी होते रहना चाहिए, इससे उत्पाद को बाजार मिलने में साहुलियत होती है।कार्यक्रम में मो० अपफान, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद, मुख्य वक्ता परियोजना प्रबंधक, श्री भारत भूषण शर्मा, कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, उपस्थिति श्री रविन्द्र कुमार रविशंकर, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, पिलवास होता, CDE, प्रसून पराग, टेक्सटाईल डिजाईनर, राम दयाल पाल, बुनकर सहयोग समिति सचिव के साथ उद्योग विभाग के कर्मी एवं काफी संख्या बुनकर एवं आमजन माग लिए।

Share this Article

You cannot copy content of this page