रामनवमी पूजा की तैयारियों को लेकर रामभक्तों ने की बैठक

2 Min Read
- विज्ञापन-

रामनवमी पूजा की तैयारियों को लेकर एक बैठक औरंगाबाद प्रखंड कार्यालय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। इस बैठक में ब्लॉक पूजा समिति अध्यक्ष शशि सिंह और संयोजक शशांक शेखर की अध्यक्षता में शहर के विभिन्न पूजा समितियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में सबसे पहले सभी राम भक्तों को भगवा वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और सभी

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया। जिसमें 30 मार्च के सुबह में जलभरी, 6 अप्रैल को पैदल संपर्क यात्रा और 7 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी के आयोजन को लेकर एकजुटता बनाना और सभी पूजा समितियों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना था।

बैठक में विशेष रूप से यह चर्चा की गई कि रामनवमी के अवसर पर पूरे शहर में श्रद्धा और धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाएगी। सभी पूजा समितियों को इस दिन के आयोजन के लिए संयुक्त रूप से कार्य करने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समिति ने इस अवसर पर धार्मिक सौहार्द और आपसी सहयोग की भावना को बढ़ावा देने की योजना बनाई। इसके साथ ही, सामाजिक संगठनों ने रामनवमी के दौरान विभिन्न सेवा कार्यों जैसे कि जरूरतमंदों को भोजन वितरण, चिकित्सा सहायता आदि की योजना बनाई। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने एक स्वर में यह सुनिश्चित किया कि इस बार रामनवमी के आयोजन में सभी लोग एकजुट होकर कार्य करेंगे और इसे शांतिपूर्ण तथा सफल बनाएंगे। इसके बाद सहभोज के साथ बैठक समाप्त किया गया।

इस बैठक में शशि सिंह,रिंकू सिंह, रंजीत कुमार,रंजय अग्रहरी,शशांक शेखर, शशी कुमार,नवीन कुमार सिन्हा, सचिन सिन्हा, प्रभात कुमार,नीरज कुमार,अरुण कुमार, ओमप्रकाश, संजीव कुमार, हरिप्रसाद, विकास कुमार बारूद,चंदन कुमार, विशाल कुमार, पिंटू कुमार, सुजीत कुमार, पंचम कुमार, प्रभु नंदन, उज्जवल कुमार,

प्रेम गुप्ता, वीरेंद्र कुमार बिंदुल, राजा कश्यप, जितेंद्र, रंजन, राहुल, जुगनू, अमित सिंह, नवनीत सिंह, मुन्ना सिंह, रवि सिंह, रौशन मिश्रा, रंजीत कुमार के साथ दर्जनों राम भक्त उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page