सोशल मीडिया पर है जिला प्रशासन की पैनी नजर किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने पर जाएंगे जेल
औरंगाबाद।रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा दिशा निर्देश जारी कर कर दी गई है। जिसमें बताया गया है कि रामनवमी शोभा यात्रा आगामी लोकसभा के चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से निकाला जाएगा।
सभी झांकी संचालन समिति अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से अनुज्ञप्ति लाइसेंस प्राप्त कर ही झांकी निकालेंगे। साथ ही झांकी जुलूस में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा।यदि किसी झांकी समिति द्वारा डीजे बजाया जाता है तो संबंधित डीजे के साथ-साथ समिति पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पर्व एवं त्योहार के अवसर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले फोटो वीडियो रील किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं पोस्ट करेंगे और नहीं शेयर करेंगे।
सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की रहेगी पैनी नजर किसी भी प्रकार के अपवाह फैलाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी अतः जिला प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि पुलिस प्रशासन के द्वारा गए दिए गए निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करें।