औरंगाबाद।शहर के रामाबांध स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की शिक्षिका से मंगलवार को अज्ञात बदमाशों द्वारा सोने के चेन छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में संबंधित विद्यालय की शिक्षिका व सत्येंद्र नगर मुहल्ला निवासी राकेश कुमार सिंह की पत्नी संगीता कुमारी द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया
है. शिक्षिका ने आवेदन में उल्लेख किया है कि मंगलवार को वह अपने विद्यालय के गेट पर खड़ी थी. इसी बीच दो व्यक्ति कार से उतरे और मोबाइल में फोटो दिखाकर किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने लगे. इसी दौरान एक व्यक्ति ने उनके गले से सोने की
चेन छीन ली और दोनों कार से फरार हो गए. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छिनतई मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.