राजपा ने प्रथम चरण में छह लोकसभा सीट पर की उम्मीदवारों की घोषणा, औरंगाबाद में अजीत कुमार यादव को बनाया उम्मीदवार

1 Min Read
- विज्ञापन-

राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी ने 19 अप्रैल को लोकसभा 2024 के प्रथम चरण में होनेवाली चुनाव को लेकर छह लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। इस घोषणा के तहत अजीत कुमार यादव को पार्टी ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

- Advertisement -
Ad image

रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए।पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेश कुमार सिंह उर्फ ढनढन सिंह ने बताया कि राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडेगी।

उन्होंने बताया कि प्रथम फेज में औरंगाबाद लोकसभा के अलावे काराकाट से प्रिंस कुमार सिंह, सासाराम सुरक्षित से राजेंद्र पासवान, आरा से मनमोहन सिंह, सीवान से आशीष कुमार पाठक, मुजफ्फरपुर से कुंवर रूपेश को उम्मीदवार बनाया गया हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिलाध्यक्ष ने बताया कि यह निर्णय पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लिए गए और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के द्वारा धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर उम्मीदवार घोषित किया जा रहे हैं। ताकि जात की नहीं जमात और समाज की राजनीति की जा सके।

Share this Article

You cannot copy content of this page