औरंगाबाद।राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय के इंस्टीट्यूट इन्नोवेशन कॉउन्सिल द्वारा प्रेजेंटेशन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने काफी बढ़ चढ़ कर उत्सुकता पूर्वक हिस्सा लिया। छात्रों ने भाषण एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण के काफी नये तरीको से अवगत कराया।
कार्यक्रम का उद्धघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने दीप प्रज्वलित कर किया, साथ ही उन्होंने बताया कि ऊर्जा का संरक्षण ऊर्जा की खपत को कम कर एवं ऊर्जा के उपयोग को अधिक कुशलतापूर्वक अपनाकर किया जा सकता है।ऊर्जा का बचत एक तरह से ऊर्जा का जनरेशन ही है।
कार्यक्रम के उपरांत प्रेजेंटेशन एवं भाषण में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर महाविद्यालय के प्रार्चाय डॉ प्रशांत मणि ने इंस्टिट्यूट इन्नोवेशन कौंसिल की संयोजिका डॉ कुमारी सरिता की सराहना किया।
इस दौरान प्राध्यापक एवं छात्रों ने अपने दैनिक जीवन मे ऊर्जा संरक्षण को अपनाने का संकल्प लिया।
साथ ही प्राचार्य ने स्टार्टअप के आगामी कार्यक्रम जो कि 18 दिसम्बर को प्रस्तावित है उसमें छात्रों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।