औरंगाबाद।राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालयमेंआपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार पटना के सहयोग से भूकंप सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
यह कार्यक्रम 15 से 21 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के आयोजन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ आम लोगो के बीच भूकंप से सुरक्षा एवं बचाव की पूर्व तैयारियों के बारे में चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम के समन्वयक असैनिक विभाग के प्राध्यापक प्रो सचिन कुमार ने बताया कि भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत छात्रों के बीच भूकम्प से सम्बंधित वाद विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, मॉक ड्रिल एवं प्रबुद्ध लोगो का व्याख्यान कराया जाएगा।