औरंगाबाद राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय,में आईसोस्केल्स सेल्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विधुत विभाग के (13) छात्रों का प्लेसमेन्ट के उपरांत अपॉइंटमेंट लेटर वितरण किया गया।
चयनित छात्र नीतीश कुमार, सुदर्शन कुमार, प्रतीक राज सौरव, आनन्द कुमार, राहुल राज, प्रेमजीत कुमार वर्मा, आशुतोष कुमार, अमन कुमार, राधा मोहन, कृष्ण मुरारी, आलोक कुमार, शुभम कुमार, मो. शारिक अजमत हैं। उक्त चयनित छात्र महाविद्यालय के इलेक्ट्रीकल ब्रांच से हैं। इन छात्रों को तीन लाख के सालाना पैकेज पर आईसोस्केल्स पावर द्वारा जॉब ऑफर हुई है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने सभी चयनित छात्र-छत्राओं को बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उक्त सभी चयनित छात्रों को अपॉइंटमेंट लेटर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि, आइएसएसपीएल के वरिष्ठ प्रबन्धक श्री अविनाश सिन्हा, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो अविनाश कुमार, एग्जाम कंट्रोलर डॉ सचिन माहेश्वर, विधुत विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो निर्भय कुमार,
प्रो आनंद राज, प्रो आलोक कुमार , प्रो जितेंद्र कुमार द्वारा वितरित किया गया एवं सभी ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।