औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के चुनाव को लेकर आज यानी मंगलवार की रात मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। मतगणना के पश्चात जारी किए गए परिणाम के अनुसार इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा ने 27 राउंड तक चली मतगणना में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के लगातार तीन बार तक सांसद रहे सुशील कुमार सिंह को 79 हजार 111 मतों से पराजित किया।
इस चुनाव में श्री कुशवाहा को 4 लाख 65 हजार 567 तथा श्री सिंह को 3 लाख 86 हजार 456 मत प्राप्त हुए। श्री कुशवाहा के जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और सबों ने अपने उम्मीदवार को जीत की बधाई दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यालीय कक्ष में उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिया और शुभकामनाएं दी,
जबकि इस चुनाव में और उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे थे। जो की प्राप्त किए हुए मतों की संख्या इस प्रकार से है। बहुजन समाज पार्टी से सुमेश कुमार 20201 पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया से प्रतिभा रानी 12230,रंजीत सिंह राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी 9212,शैलेश राही अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी,4871 निर्दलीय उम्मीदवार राजबलभ सिंह,11115 सुरेश प्रसाद वर्मा 6693 मोहम्मद वालिल्लाह खान,6575 जबकि 22526 वोट मतदाताओं ने प्रत्याशी के खिलाफ में नोटा में वोट किया।