औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने शहर के महाराजगंज रोड स्थित एक हार्डवेयर दुकान के संचालक द्वारा आशीर्वाद कंपनी के नाम पर नकली सिंक बेचे जाने का भंडाफोड़ किया है और उक्त हार्डवेयर दुकान के गोदाम से आशीर्वाद लिखा हुआ 90 सिंक बरामद किया है।
जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि नई दिल्ली के ARGUS EYE नामक कंपनी के मैनेजर रिशु मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ औरंगाबाद पहुंचे और उन्होंने बताया कि शहर के महाराजगंज रोड स्थित वैष्णवी सैनिटरी एंड हार्डवेयर के संचालक अजय कुमार द्वारा आशीर्वाद कंपनी के सिंक की जगह इसी कंपनी के नाम की नकली सिंक बेची जा रही है।
कंपनी के मैनेजर के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त हार्डवेयर दुकान के गोदाम में छापेमारी करते हुए 90 सिंक बरामद किया गया और हार्डवेयर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कारवाई की जा रही है।थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल संचालक फरार है।लेकिन उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।