औरंगाबाद।पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब दिनाक 27.08.24 को रात्रि गश्ती के क्रम में पदाधिकारी पु०अ०नि० मिथलेश कुमार, रफीगंज थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रफीगंज थाना अन्तर्गत ग्राम भल्लु खैरा निवासी राशिद खान उम्र 24 वर्ष पे० हेशाम खान किसी घटना को अंजाम देने हेतु अवैध आग्नेयास्त्र अपने पास रखे हुए है।
संयोगवश मिसफायर हो गया और गोली नहीं चला।जिसके उपरांत पुलिस बल द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से बरामद आग्नेयास्त्र को अनलोड करने पर एक मिसफायर गोली तथा बेड के नीचे रखा 04 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया।
इस परिपेक्ष्य में रफीगंज थाना कांड सं0-446/24, दिनांक-27.08.24, धारा-132/109 भा०न्या०सं०-2023 एवं 25(1- b)a/26/27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया तथा कांड के प्रा०अभि० राशिद खान उम्र 24 वर्ष पे० हेशाम खान ग्राम भल्लु खैरा थाना रफीगंज जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।पु०अ०नि० गुफरान अली, थानाध्यक्ष रफीगंज।
पु०अ०नि० मिथलेश कुमार,थाना। प्र०पु०अ०नि० विनोद कुमार,थाना।BSAP/362 अर्जुन उरॉव,BSAP/131 चन्दन कुमार,BSAP/495 रौशन कुमार,म०सि०/798 सोनी कुमारी सभी के संयुक्त प्रयास से इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी।