राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शनिवार को एसपी स्वप्रा गौतम मेश्राम के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में कुटुम्बा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ढिबर नहर पुल के पास 03 मोटरसाइकिल पर लदे विभिन्न रंगों के बोरा से देशी शराब-32.76 लीटर एवं अंग्रेजी शराब-72.9 लीटर कुल- 105.66 लीटर शराब के साथ
रंजन कुमार पिता मुरबराज पासवान ग्राम गोल गरीबा राहुल कुमार पिता अजय यादव ग्राम देवरिया रौशन कुमार पिता रामाशीष पासवान ग्राम मौजाहिदा अक्षय कुमार पिता उपेंद्र ठाकुर ग्राम मौजहिदा को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
साथ ही कुटुम्बा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिमरी देवी मंदिर के पास मोटरसाइकिल पर लदे कुल-7.75 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नन्दक कुमार पिता बुटालि अनिल कुमार पिता गोपाल यादव दोनो ग्राम बर्मावां थाना माली जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त वाहन को जप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।