औरंगाबाद।कानून के हाथ लंबी होती है चाहे कोई कितनी ही चालाकी क्यों न कर ले आखिरकार पुलिस उन तक पहुंची जाती है। मामला औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनावॉ गांव की है।
पुलिस को आसूचना प्राप्त हुई की धनवा गांव निवासी विक्की कुमार अपनें घर अवैध रूप से रिवाल्वर थर्नेट जैसे हथियार छुपा कर रखे हुए हैं।
प्राप्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पु०नि० सा थाना अध्यक्ष दाउदनगर फहीम आजाद खान प्र०पु०अ०नि० शबनम खातून एवं अन्य पुलिस कर्मी के नेतृत्व में धनावॉ ग्राम में विक्की कुमार के घर छापेमारी की गई
तो छापेमारी के क्रम में विक्की कुमार के घर से एक लोहे का बना थर्नेट तथा एक रिवाल्वर बरामद करते हुए पुलिस ने विक्की कुमार को गिरफ्तार करते हुए धरा -25(1-b)a/26 दाउदनगर थाना कांड संख्या 86/24 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दी गई है।