राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शहर में बढ़ रहे बाइक चोरी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से विराम लगाने को लेकर पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। दिनांक 20/2/2024 को एमजी रोड स्थित पीएनबी बैंक के सामने से होंडा शाइन बाईक BR26N-8346 को चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिस संदर्भ में उक्त वाहन के मालिक मनोज कुमार सिंह के द्वारा नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में एक टीम गठित कर कार्रवाई आरंभ कर दी गई थी शनिवार को एसडीपीओ अमानुल्लाह खान नें प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना के उद्वेदन करने के लिए विशेष टीम गठन की गई थी जिसमें पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना अध्यक्ष तथा अनुसंधान करता प्र.पु.अ नि. अमित कुमार को शामिल किया गया और उक्त टीम के सदस्यों के द्वारा आसूचना संकलन कर 24 घंटे के अंदर चोरी गई होंडा शाइन को गंगटी मोड़ से बरामद कर लिया तथा घटना में सम्मिलित अपराध कर्मी आलोक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि दानी बीघा पार्क से भी दिनांक 10/12/2023 को हीरो होंडा स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल चोरी गई थी उक्त वाहन मालिक के द्वारा भी नगर थाना में बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी उक्त कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा वैज्ञानिक पद्धति की सहायता से कांड का सफल उद्वेदन करते हुए घटना में सनलिप्त अपराध कर्मी अंकित कुमार, कुंदन कुमार नगर थाना क्षेत्र के अहरी निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना में अपनी संलिप्त स्वीकार करते हुए उक्त बाइक को विशाल कुमार को 8600 सौ रूपये में बेचने की बात कहीं है।पुलिस अब उक्त बाइक को बरामद करने के लिए विशाल कुमार को गिरप्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।