पुलिस ने 77.42 लीटर देशी महुआ एवं 13.5 लीटर विदेशी शराब किया जप्त चार गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

शराब तस्करो व कारोबारीयो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी एक बाइक जप्त

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस ने 77.42 लीटर देशी महुआ शराब एवं 13.5 लीटर विदेशी शराब जप्त करते हुए 04 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में-देवकुण्ड थाना काण्ड सं0-13/25, दि0-

16.03.25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त 1. जितेन्द्र महतो पिता कृत महतो 2. लक्ष्मण महतो पिता रामलगन महतो सा० सितलघारी बिगहा थाना देवकुण्ड जिला औरंगाबाद को देशी शराब 11 ली0 एवं तसला-02 के साथ गिरफ्तार किया गया।नवीनगर थाना काण्ड सं0-81/25, दि0-16.03.25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद

- Advertisement -
KhabriChacha.in

(संशोधित) अधि0-2018 में देशी शबरा-24.42 ली० एवं विदेशी शराब-13.05 ली0 बरामद किया गया। नगर थाना काण्ड सं0-179/25, दि0-16.03.25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त रविन्द्र चौधरी पिता सुरज चौधरी सा० महुआ थाना नगर जिला औरंगाबाद को देशी

शबरा-03 ली० के साथ गिरफ्तार किया गया।जम्होर थाना काण्ड सं0-70/25, दि0-17.03.25 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त प्रिंस कुमार उर्फ गुड्डू पिता अनिल सिंह सा0+थाना जम्होर जिला ओरंगाबाद को देशी शराब-39 ली0 एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया। चार गिरफ्तार अभिकयों में जितेन्द्र महतो,लक्ष्मण महतो,रविन्द्र,चौधरी प्रिंस कुमार उर्फ शामिल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page