दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मारी थी गोली तकनीकी अनुसंधान में पकड़े गए अपराधी
औरंगाबाद।पुलिस ने कुटुंबा थाना क्षेत्र के ग्राम-संडा कंठी बिगहा मोड़ के पास गोली मारकर हत्या मामले में दो नामजद अभियुक्ततो को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गौरतलब हो की 19 मार्च को बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े रंजीत पासवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी.जो की औरंगाबाद में किसी निजी क्लीनिक में कंपाउंड का काम कर रहे थे।
साथ ही युटुबर भी थे जो कि गांव देहात के स्थानीय खबरों को चलाया करते थे.घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा मटपा पथ में कंठी बिगहा मोड़ के पास की है।उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया।इस संदर्भ में कुटुम्बा थाना अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया.FSL टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई,
तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।गठित SIT के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी०सी०टी०वी० फूटेज का
अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर प्राथमिकी नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त चिंटू कुमार एवं चिक्कु कुमार ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।