राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के मदनपुर थानान्तर्गत ग्राम-घोरघट में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट एवं गोलीबारी की सूचना पर पुलिस ने तत्क्षण घटना में पहुंच कर इसमें संलिप्त पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी अपराधिक घटना घटित होने के पूर्व विफल कर दिया है।रविवार को 5:35 में मदनपुर थानाध्यक्ष को सूचना मिलि कि ग्राम-घोरघट में दो पक्षों के बीच मारपीट एवं गोलीबारी की घटना हुई है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँच दोनों पक्षों को बीच-बचाव कर झगड़ा को शांत कराया गया।उपरोक्त दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा अनु०पु०पदा०-02, सदर औरंगाबाद के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया एवं अभियुक्तों के अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
गठित SIT के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 01 देशी कट्टा एवं 08 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए प्राथमिकी नामजद पांच अभियुक्तों का गिरफ्तार किया गया।पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किया कर लिया है गिरफ्तार उक्त अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में रामलायक सिंह,विवेक कुमार सिंह,शुभम कुमार,उदय कुमार,मिथुन कुमार शामिल है।पुलिस नें इनके पास सें एक देशी कट्टा एवं आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।