पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध शराब कारोबारी झारखंड से बिहार लाकर बेचा करते थे शराब

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले के बारुण एन एच 19 पर गुप्त सूचना के आधार पर बारुण थानाध्यक्ष द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में वाहनों की तलाशी की गई जिसमें झारखंड से बिहार आ रहे सात अवैध शराब कारोबारी को तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया और वहां तलाशी के क्रम में 1,72,400 रुपए नगद एवं 23 पीस काला रंग का पिट्ठू बैग, 180 ML का एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।

- Advertisement -
Ad image

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अवैध शराब के कारोबारियों ने झारखंड से बिहार लाकर शराब बेचने की बात स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार शराब कारोबारियों में रंजीत कुमार पिता दुःखन चौधरी ग्राम परैया, दीपक कुमार पिता बाढ़ो चौधरी ग्राम सिकंदरापुर शाहपुर जिला पटना, पंकज कुमार पिता नगीना चौधरी ग्राम शाव थाना आमस जिला गया, अमित कुमार चौधरी पिता विजय चौधरी ग्राम जयपुर थाना गुरुआ जिला गया, सुजीत कुमार पिता विजय चौधरी ग्राम हजारीबाग थाना सदर जिला हजारीबाग झारखंड, कुंदन कुमार पिता शंकर चौधरी ग्राम परैया थाना परैया जिला गया, राजकुमार पिता मुन्ना चौधरी ग्राम डेहरी थाना नगर जिला रोहतास शामिल हैं

इस संबंध में बारुण थाना कांड संख्या 516/23धारा414/420/467/468/47120(बी/34 भा०द०वि० एवं (क ) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।वाहन चेकिंग एवं छापेमारी दल का नेतृत्व बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने किया और उनके साथ पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार यादव एवं थाना का सशस्त्र बल मौजूद रहा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page