राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के नवपदस्थापित एसपी अंबरीश राहुल के पदभार संभालते ही एक्शन का दौर शुरू हो गया है और पुलिसिया कार्रवाई तेज कर दी गई है शनिवार को जिले में विभिन्न कांडो में 69 लोगों को गिरफ्तार किया गया है मध्य निषेध में 7 जबकि अन्य शीर्ष में पुलिस ने 62 लोगों को गिरफ्तार किया है
जिसमें एक पेशेवर अपराधी सहित साइबर फ्रॉड करने वाले दो ठग भी शामिल है साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा भी सख्ती बरती जा रही है वाहनों की चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते पाए जाने पर जुर्माना भी वसूले जा रहे हैं इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहन जाँच के क्रम मे 744 वाहनों की जाँच की गयी जिनसे कुल 58,000 हजार रुपए यातायात के उल्लंघन करने वाले लोगों से वसूल किए
इसके अलावा रात्रि गश्ती हो दिवा गस्ती लगातार अभियान चलाकर अपराधी को पुलिस पकड़ने में जुट गई है।शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ही एसपी नें कहा था कि जिले में बेहतर पुलिसिंग स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।जिसका अब नतीजा भी दिखने लगा है।