औरंगाबाद के एसपी अम्बरीष कुमार राहुल ने गुरुवार को बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से आए 22 लोगों की समस्या सुनी और कई के समस्याओं का त्वरित निष्पादन भी किया। एसपी ने समस्या सुनकर लोगों का दिल जीत लिया क्योंकि आज के पूर्व किसी एसपी ने ऐसे कार्य नहीं किए जैसा आज उनके द्वारा किया गया।
अपनी समस्या को लेकर पहुंचे एक शिकायतकर्ता ने बताया कि आज एसपी ने सभी शिकायतकर्ता को सभाकक्ष में बैठाया और व्यक्तिगत रूप से एक एक से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को लिखा तथा उसका समाधान भी किया।
शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इसके पूर्व जितने भी एसपी रहे उनके द्वारा अपने कक्ष में एक एक को बुलाया जाता था। जहां एसपी अपने चेयर पर बैठे रहते थे और शिकायतकर्ता याचक की तरह खड़े रहते थे। मगर आज शिकायत लेकर आने वाले बैठे रहे और एसपी ने खड़े होकर काफी देर तक उनकी शिकायतों को खड़े होकर सुना।