पुलिस अधीक्षक नें मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण कहां लंबित गिरफ्तारी करें सुनिश्चित

2 Min Read
- विज्ञापन-

लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के खिलाफ होंगी अनुशासनिक कार्रवाई

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के द्वारा मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान तमाम अभिलेखों की अद्यतन प्रगति को देखा गया। अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश के साथ कांड निस्तारण में गति लाने लाने हेतु निर्देशित किया गया।इसके साथ सभी अनुसंधानकर्ता के अनुसंधान की समीक्षा भी की गई।

सभी अनुसंधानकर्ता को एससी-एसटी, पोक्सो कांड का 60 दिन के अंदर तथा अन्य गंभीर कांडो का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया तथा इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए भी चेताया गया। इसके साथ ही लंबित गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए तमाम दिशा निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसके अतिरिक्त थाना अध्यक्ष और अन्य सभी अधिकारियों को प्रतिदिन की बेहतर पुलिसिंग के लिए तमाम जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।तथा थाना के समस्त पदाधिकारियों एवं बल को भी बेहतर कार्यवाही को निर्देशित किया गया।

इसके अलावा अब प्रतिदिन सीसीटीएनएस के ऑनलाइन पोर्टल पर ही प्राथमिकी दर्ज करने ,तथा ऑनलाइन स्टेशन डायरी के कार्य को संपन्न करने का निर्देश दिया गया और साथ ही वादी को प्राथमिकी की कॉपी अति शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।

इसके साथ ही थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के रहने वाले भवन की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया। मुफस्सिल थाना के नए भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इस संबंध में संबंधित शाखा को अग्रतर कारवाई हेतु निर्देशित किया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page