पत्नी के निर्मम तरीके से हत्यारोपी दोषी करार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।व्यवहार न्यायालय में एडिजे दो धनंजय कुमार मिश्रा ने गोह थाना कांड संख्या -10/19, एस टी आर -188/19 में निर्णय पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधीन पत्नी हत्यारोपी को भादंवि धारा -302,201 में दोषी करार दिया है एपीपी देवेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त लालबहादुर चौधरी गम्हरी गोह को

- Advertisement -
Ad image

05/12/24 को सज़ा के बिन्दु सुनवाई कर सज़ा सुनाई जाएगी, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक पवन चौधरी भेलवा बाराचट्टी गया ने 11/01/19 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें कहा था कि सूचक की बहन रिंकु देवी की शादी अभियुक्त से 2013 में हुई थी, रिंकु देवी का पांच साल की पुत्री और तीन साल के पुत्र थे,10/01/19 को रात्रि 12 बजे गम्हरी ग्राम के ग्रामीणो ने हमें फोन कर बताया कि लालबहादुर चौधरी द्वारा

आपकी बहन के सिर पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया,हाथ काटा गया तत्पश्चात किरासन तेल से जलाकर मार दिया गया तथा लाश को छुपा दिया गया है, घटना स्थल पर सुचक पहुंचकर घटना की पुष्टि कर न्याय के लिए थाना में आवेदन दिया तब से अभियुक्त अभी तक जेल में बंद हैं

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page