पटना में पूर्व सांसद आनंद मोहन से भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की मुलाकात ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच यह मुलाकात कई सियासी मायने रखती है।
*राजनीतिक संकेत: जदयू से जुड़ने की तैयारी?*
सूत्रों के मुताबिक, ज्योति सिंह जदयू के टिकट पर काराकाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। ऐसे में उनका आनंद मोहन से मिलना राजपूत वोट बैंक को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
*आनंद मोहन: राजपूत राजनीति के बड़े चेहरा*
आनंद मोहन जदयू के कद्दावर राजपूत नेता माने जाते हैं। उनकी पत्नी लवली आनंद शिवहर से सांसद हैं, जबकि उनके बेटे चेतन आनंद विधायक हैं। अगर ज्योति सिंह को जदयू से टिकट मिलता है, तो यह राजपूत राजनीति को साधने की एक अहम रणनीति हो सकती है।