पथ प्रदर्शक ने उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाया शिविर,23 गर्भवती महिलाओं का हुआ जांच

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। बारुण प्रखण्ड अंतर्गत औरंगाबाद की स्वयं सेवी संस्था पथ प्रदर्शक द्वारा जनकोप पंचायत के उर्दिना स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से गर्भवती महिलाओं के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में उर्दिना, पोखराही, नदिआईं,हबसपुर, नवादा,बसडीहा,कुशा एवं प्रीतमपुर के कुल 23 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं वजन,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर और होमोग्लोबिन का जांच किया गया।

- Advertisement -
Ad image

इनमें से कुल सात महिलाओं का होमोग्लोबीन दस ग्राम से कम, दो महिलाओं का उच्च ब्लड शुगर एवं चार महिलाओं का निम्न रक्तचाप पाया गया जिन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध कराई गईं।

गर्भवती महिलाओं के जांच शिविर का उद्घाटन आयुष्मान भारत के डीपीसी बबन भारती, उर्दीना स्वास्थ्य केन्द्र की डॉ कुमारी बबिता,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह,बारुण के स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार एवं हेल्थ एजुकेटर आलोक रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जनकोप पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श बनाने के लिए

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पथ प्रदर्शक द्वारा गोद लिया गया है और पहली प्राथमिकता सुरक्षित प्रसव कराने का है।उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पंचायत की गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जांच कराया जायेगा। बमेंद्र ने कहा कि खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का हिमोग्लोबिन प्रसव के समय कम हो जाता है और उन्हें रक्त की

आवश्यकता पड़ती है।रक्त की खपत को कम किया जा सके इसके लिए लगातार जांच की व्यवस्था की जाएगी।इस अवसर पर एएनएम रूबी कुमारी,सरिता कुमारी, इंदु कुमारी,आशा सोनी कुमारी, डोमनी देवी,चंद्रावती कुमारी,कांति देवी,कमला देवी सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page