पथ प्रदर्शक ने नवरात्र के अवसर पर आयोजित किया रक्तदान शिविर रक्तदान शिविर मेरे लिए एक उत्सव है:बमेंद्र 

2 Min Read
- विज्ञापन-

रक्तदान करने से न सिर्फ हमें खुशी मिलती है बल्कि किसी को जीवनदान मिलता है। औरंगाबाद के रक्तदान के प्रति समर्पित समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह हर खास अवसर को रक्तदान से जोड़ कर एक परंपरा बनाने के सार्थक प्रयास में निरंतर लगे हुए हैं।रक्तदान को परंपरा बनाने की कड़ी में मंगलवार को टीम पथ प्रदर्शक द्वारा हरिहरगंज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारह युवाओं ने रक्तदान किया।

- Advertisement -
Ad image

टीम पथ प्रदर्शक के नियमित रक्तदाता मृत्युंजय विश्वकर्मा,शशि कुमार एवं अमन कुमार सिंह के प्रयास से हिमालयन होटल हरिहरगंज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।एनएमसीएच जमुहार के डॉ सावन कुमार सौरभ,पथ प्रदर्शक के सचिव बमेंद्र कुमार सिंह,समाजसेवी अमन कुमार सिंह,मृत्युंजय विश्वकर्मा,शशि कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया गया।

बमेंद्र ने कहा कि रक्तदान शिविर मेरे लिए किसी उत्सव से कम नहीं है।रक्त से कीमती और अनमोल दान और कुछ नहीं हो सकता है।मेरा सदैव प्रयास रहा है खास अवसरों पर रक्तदान को एक परंपरा बनाने की और मेरा प्रयास सार्थक हो रहा है।मुझे बहुत खुशी होती है जब लोग किसी खास अवसर पर रक्तदान कर खुशियां मनाते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

क्योंकि रक्त की आवश्यकता को हम और आप ही पूरा कर सकते हैं रक्तदान कर।जिसका न तो उत्पादन किया जा सकता है और जिसे न ही किसी प्रयोगशाला में बनाया जा सकता है,वो है रक्त।

जरूरतमंद के लिए रक्त का एक मात्र स्रोत है मानव शरीर।रक्त की सबसे ज्यादा आवश्यकता दुर्घटनाग्रस्त लोगों को,गर्भवती महिलाओं को,एनीमिया मरीजों को होती है।थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों का तो आहार ही रक्त है जिन्हे हर माह एक से दो यूनिट की आवश्यकता होती है।

शिविर में मृत्युंजय विश्वकर्मा,महेश कुमार,अंकित कुमार सिंह सहित कुल ग्यारह युवाओं ने रक्तदान किया।इस अवसर पर एनएमसीएच जमुहार ब्लड बैंक की टीम के संजीव पराशर,अटल बिहारी राय,नंद किशोर पांडेय,संदीप कुमार,धनंजय कुमार,पथ प्रदर्शक के शशि कुमार, अमन कुमार सिंह सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page