औरंगाबाद।देव में 02 जून से 09 जून तक प्रतिष्ठात्मक शतचण्डी महायज्ञ होने वाला है। जिसकी तैयारी अभी से ही प्रारम्भ कर दी गई है।प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ समिति के कार्य कारिणी सदस्यों में रोबिन सिंह ने बताया कि देव में होने प्रतिष्ठत्मक शतचण्डी महायज्ञ में माँ क़ाली की मूर्ति बहुआरा निवासी बिपीन सिंह भेंट करेंगे।
बीपीन सिंह जो की एक समाज सेवी हैं साथ में माँ क़ाली में अगाध श्रद्धा भी हैं।बिपीन सिंह का भोपाल मे अपना कारोबार भी है और देव से उनका पुराना लगाव है। यज्ञ समिति के सदस्यों में बिटु सिंह, पवन पांडेय ने बताया यज्ञ मंडप में जो भी खर्च होगा उसका वहन मोनू सिंह करेंगे।यज्ञ समिति के सदस्यों में विनोद यादव, मुकेश सिंह, दीपक गुप्ता,मदन मोहन पाठक, रवि पांडेय,पूर्व मुखिया नंद किशोर मेहता, देव नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल, उपाध्यक्ष, गोलू गुप्ता,
रामप्रवेश सिंह, संतोष भारती,गोरख साव, उदय सिंह,नवीन मिश्रा, आलोक सिंह, सौरभ सिंह,उपेंद्र चौधरी,आदर्श कुमार,संदीप दुबे,गुडू सिंह,राकेश कुमार, बालेश्वर यादव, रवि सिंह, उमेश कुमार, दीपक गुप्ता, गुलशन कुमार,मुना कुमार ने श्री बीपीन सिंह एवं श्री मानू सिंह जी का आभार प्रकट किया है। यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया की यज्ञ में किसी प्रकार की कमी न रहे इसका हर संभव प्रयास आम
लोगों के विचार से किया जा रहा है। सदस्यों ने बताया कि हम सभी को तन मन धन से लगकर यज्ञ को पूर्ण कराना है, सौर्य तीर्थ देव में माँ क़ाली की प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ से देव के पौराणिक क़ाली स्थान शिवालय,रानी तालाब अपनी भव्यता को प्राप्त करेगा।