औरंगाबाद।जिले में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के प्रथम चरण की तैयारी अपनी रफ्तार पकड़ चुकी है। एक ओर संसद भवन में पंहुचने के लिए कई अभ्यर्थी नाजिर रसीद कटवा कर नाम निर्देशन के लिए तैयारी कर चुके हैं।
साथ ही अब तक छह लोगो ने नॉमिनेशन भी कर लिया है। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी तथा त्रुटिरहित हो इसके लिए मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने वाले मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है।
दूसरा प्रशिक्षण शहर के तीन प्रशिक्षण केन्द्रों अंबिका पब्लिक स्कूल, बीएल इंडो पब्लिक स्कूल और सरस्वती विद्या मंदिर औरंगाबाद में अगले महीने 7 और 8 तारीख को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आयोजित किया गया है। इसी दिन ये सभी कर्मी उन्हीं केंद्रों पर बने पोस्टल बैलेट फैसिलिटिएशन केंद्र पर अपना वोट भी दर्ज करेंगे।
इस बाबत पोस्टल बैलेट कोषांग के नोडल पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शनी ने बताया कि मतदान कर्मियों को उनकी प्रथम नियुक्ति पत्र के साथ प्रपत्र 12 अटैच कर दिया गया था, जिसे उन्होंने भली भांति भर कर प्रशिक्षण सत्र के दौरान जमा करने जा निर्देश दिया था। यदि किसी कर्मी का गृह स्थल औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में आता है और वे अभी तक प्रपत्र 12 जमा नही किए हैं या फॉर्म अधूरा रह गया था तो वे 29 मार्च तक मतपत्र कोषांग में जमा कर देंगे।
साथ ही अन्य जिले के निवासी जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी है और उनके यहां भी 19 अप्रैल को ही चुनाव है तो वे भी प्रपत्र 12 जमा कर देंगे। प्रपत्र 12 जमा करने वाले मतदान कर्मी अपना वोट डाक मतपत्र के द्वारा दूसरे प्रशिक्षण के दौरान डाल सकेंगे।
बताया कि काफी संख्या में मतदान केंद्रों पर विभिन्न कार्य से कर्मी लगाए जाते हैं। मत देना उनका भी अधिकार है। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा उन कर्मियों के लिए उपलब्ध करायी है जिन्हें चुनाव में ड्यूटी लगी है। इस कारण मतदान का प्रतिशत भी बना रहता है। इस विषय पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चुनाव कार्य में पोलिंग पार्टी के साथ-साथ काफी संख्या में अर्द्ध सैनिक बल, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, चुनाव में लगे वाहन के चालक एवं उनके सहयोगी, वीडियोग्राफर आदि भी लगाए जाते हैं।
वे इस सुविधा का लाभ उठा कर अपना मत देते हैं। आयोग के निदेशानुसार इस चुनाव में वैसे मतदाता भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन कार्य एवं सुरक्षा कार्य में लगे हैं वे प्रपत्र 12 भरकर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कर सकते हैं।
इसके अलावा 12 घ के द्वारा वैसे मतदाता जो 85 वर्ष से ऊपर या पूरी तरह दिव्यांग हैं और बिस्तर पर हैं , उन्हें भी डाक मतपत्र के द्वारा वोट कराया जाता है। सेवा मतदाता , विशिष्ट मतदाता तथा अधिसूचित मतदाता भी पोस्टल बैलेट से अपना मत डाल सकते हैं।