हिंदी दिवस के अवसर पर पटना में सम्मानित हुए मध्य विद्यालय कुटुंबा के प्रधानाध्यापक सी एस साहू

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना। हिंदी दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय कुटुम्बा के प्रधानाध्यापक और कुटुम्बा निवासी चन्द्रशेखर प्रसाद साहु को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के द्वारा पटना में गुरुवार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से आयोजित हिंदी पखवाड़ा सह पुस्तक चौदस मेला में इन्हें यह ‘हिंदी सेवी सम्मान’ दिया गया ।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम में बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ अनिल सुलभ ने यह प्रशस्ति पत्र उन्हें हिंदी साहित्य में सेवा के लिए दिया । श्री साहु की दो पुस्तकें ‘हमारा परिवेश और जीवन-मूल्य’ (आलेख – संकलन ) और ‘मुक्ति अभी शेष है’ (कहानी संकलन) प्रकाशित हुई हैं।

यह समकालीन जवाबदेही पत्रिका के संपादक मंडल के सदस्य और जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, औरंगाबाद के संगठन मंत्री हैं। यह शैक्षिक ई-पत्रिका ‘शिक्षा संवाद’ और टीचर्स ऑफ बिहार की ई-पत्रिका का संपादन भी कर चुके हैं। प्रतिष्ठित हिंदी पत्रिका ‘कादम्बिनी’ , ‘दस्तक प्रभात’ , ‘समकालीन जवाबदेही’ आदि पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कई रचनाएं प्रकाशित भी हुई हैं ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक और दाउदनगर निवासी लव कुश प्रसाद सिंह को भी हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया गया। श्री साहु और श्री सिंह को यह सम्मान मिलने पर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, महामंत्री धनंजय जयपुरी, समकालीन जवाबदेही पत्रिका के संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्र आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page