परिजन हुए परेशान महिला चिकित्सक मरीज को बेड पर छोड़ हुई अन्तर ध्यान

2 Min Read
- विज्ञापन-

कैसे सुधरेंगे स्वास्थ्य व्यवस्था के हालात   

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।सदर अस्पताल के चिकित्सक लगातार अपनी गतिविधि एवं कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और इसको लेकर सदर अस्पताल हंगामे का गवाह बनता रहता है।ऐसा ही एक मामला गुरुवार की देर शाम आया। जहां सदर अस्पताल में पदस्थापित महिला चिकित्सक ऑपरेशन थियेटर के बेड पर बंध्याकरण के लिए भर्ती हुई महिला मरीज को छोड़कर भाग गई।

जिसको लेकर परिजन परेशान हो उठे।इसकी सूचना मरीज के परिजन महाबीर ठाकुर ने वरीय चिकित्सकों को दी।ऑपरेशन बेड पर बंध्याकरण के लिए आई तीन महिलाओं को छोड़कर महिला चिकित्सक के भाग जाने की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार एवं डीपीएम अनवर आलम सदर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सक डॉ आशुतोष को बुलाया और तीनो महिलाओं का ऑपरेशन देर रात कराया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बताया जाता है कि सदर अस्पताल में बारुण के धमनी गांव निवासी प्रवेश राम की पत्नी प्रियंका देवी, मुफस्सिल थाना के रेनू बिगहा निवासी विकास सिंह की पत्नी प्रीति कुमारी तथा कुटुंबा प्रखंड के नरेंद्रखाप गांव निवासी हरिशंकर राम की पत्नी प्रियंका कुमारी का बंध्याकरण कराया जाना था और इसके लिए गुरुवार की शाम एक महिला चिकित्सक की ड्यूटी लगी थी और उन्हें ही बंध्याकरण का ऑपरेशन करना था।लेकिन महिलाओं को ऑपरेशन बेड पर लिटा कर अचानक वह ओटी छोड़कर निकल गई।

जिससे सदर अस्पताल में उनके परिजन घबरा गए और परेशान हो गए।मगर जानकारी मिलते ही डीएस और डीपीएम सदर अस्पताल पहुंचे और सभी महिलाओं का बंध्याकरण करवाया।अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि महिला चिकित्सक ने ऐसा क्यों किया उसकी जांच की जायेगी।इधर इस मामले में युवा कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर लगातार प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है लेकिन कारवाई शून्य है।

उन्होंने कहा कि बंध्याकरण के लिए आई महिला को ऑपरेशन के बेड पर छोड़कर भाग जाना कर्तव्यहीनता के श्रेणी में आता है।ऐसी स्थिति में सरकार की बदनामी होती है।उन्होंने ऑपरेशन छोड़कर भागी महिला चिकित्सक पर कारवाई की मांग की है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page