स्ट्रेस दूर करते हुए स्टडी पर कैसे करें फोकस जानिए वक्ता मनीष कुमार से युवाओं का करेंगे मार्गदर्शन
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद:जिले में 31अगस्त 2024 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से अनुग्रह नारायण नगर भवन टाउन हॉल में अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के द्वारा प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ औरंगाबाद के प्रथम वार्षिकोत्सव पर मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है।
जगह-जगह पर पोस्टर के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहे हैं जिसमें आज के बेरोजगारी भरे माहौल में युवा अपने आप को तनाव मुक्त कैसे रखें अपने अंदर आत्म शक्ति को जागते हुए लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें स्ट्रेस को दूर करते हुए स्टडी पर कैसे फोकस करें जिस पर वक्ता मनीष कुमार विस्तृत रूप से जानकारी देंगे,कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भटके हुए युवा को आत्म शक्ति प्रदान करना है।
ताकि कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सही दिशा प्रदान किया जा सके कार्यक्रम के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।कैसे सांवरे अपने व्यक्तित्व को,विद्यार्थी अपने जीवन को कैसे सफल बनाएं।भिन्न-भिन्न कार्यों को करने के लिए लगाये गए समय और उनको करने के क्रम को सोच-विचार कर व्यवस्थित करना समय प्रबंधन।
युवा अपने लक्ष्य और आदर्श को कैसे निर्धारित करें,नैतिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक विकास कैसे हो युवा वर्ग के लोग नशा से कैसे दूर रहें आदि विषयों पर गहनता से चर्चा की जाएगी युवा वर्ग से विनम्र अपील ज्यादा से ज्यादा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।