आनन-फानन में परिजनों ने किया दाह संस्कार
औरंगाबाद।नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में एक 16 वर्षीय किशोर द्वारा फंदे से लटककर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. वैसे घटना का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. घटना शुक्रवार के शाम की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किशोर के परिजन उसकी बहन के लिए रिश्ता खोजने गये हुए थे और किशोर घर में अकेला था.
इसी दौरान उसने एकांत का लाभ उठाकर फंदे से लटका अपनी जान दे दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोर पता मुहल्ले के ही एक लड़की से प्रेम करता था. काफी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी भनक प्रेमिका के परिजनों को लगी. जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और इस हरकत से बाज आने की चेतावनी दी गई. इधर घर में मां पिता के नहीं होने का फायदा उठाकर किशोर ने काफी देर तक प्यार भरी बात करने के लिए फोन लगाया. लेकिन उसकी बात नही हो सकी.
किशोर ने कारण जानने की कोशिश की तो जानकारी मिली कि अब वह बात नही कर सकेगी.प्रेमिका के साथ अब कभी बात नही हो सकने के मामले से आहत किशोर ने खौफनाक कदम उठाया और घर में फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब परिजन देर शाम घर पहुंचे तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है.
आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन परेशान हो गए और घर का दरवाजा तोड़ा तो उसे फंदे से लटकता देखा. आनन-फानन में परिजनों ने किशोर को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
सदर अस्पताल के चिकित्सकों पर परिजनों को भरोसा नहीं हुआ तो उसे निजी नर्सिंग होम ले गए.जब वहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत बताया तो परिजन चीत्कार उठे. किशोर की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर उसके शव का रात्रि में ही दाह संस्कार करा दिया.
इस मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि किशोर के आत्महत्या से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।