प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का किया गया आयोजन

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में बुधवार को जिला प्रशासन एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनायें यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-I&II), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उम्नयन योजना (PMFME) एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभुकों के लिए ऋण स्वीकृति एवं भुगतान शिविर का आयोजन सभाकक्ष, समाहरणालय परिसर, औरंगाबाद में अपराहन् 12.00 बजे से किया गया।

- Advertisement -
Ad image

शिविर का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, द्वारा किया गया। उक्त शिविर में DDM NABARD, औरंगाबाद, अग्रणी जिला प्रबंधक, औरंगाबाद, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, औरंगाबाद के साथ बैंकों के वरीय पदाधिकारी, जिला समन्वयक, उद्योग विभाग के पदाधिकारी तथा कर्मी, जिला संसाधन सेवी के साथ लाभुक भी भाग लिए।

शिविर के प्रारम्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-1&11), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP-1&II) में जिला के लक्ष्य से ज्यादा ऋण की स्वीकृति की गई है एवं बताया गया कि स्वीकृत सभी ऋण आवेदनों को 20.03.2025 तक आवश्य भुगतान कर दें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) की समीक्षा के कम में जिला पदाधिकारी ने Axis बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र. केनरा बैंक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आई०सी०आई०सी०आई बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लक्ष्य से पीछे रहने के कारण उक्त बैंकों के प्रति अपनी नराजगी व्यक्त की। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक के विरूद्ध बैंक के महाप्रबंधक को कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही गयी। सभी बैंको ने दिनांक 20.03.2025 तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेने का आश्वासन जिला पदाधिकारी महोदय को दिया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिवेश कुमार, अशोक चन्द्र सिंह के साथ ही कुछ अन्य लाभुकों को स्वीकृति/भुगतान पत्र दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इस जिले के बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022 के तहत वयनित स्टार्ट-अप उद्यमी श्री विकास कुमार को बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया गया। महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस माह में औरंगाबाद के 03 (तीन) स्र्टाट-अप उद्यमियों का चयन राज्य सरकार द्वारा किया गया है। जिन्हें बिहार स्टार्ट-अप नीति 2022 के तहत 10 लाख रूपय का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।

शिविर में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) के तहत कुल 11 लाभुकों को 59,27,800.00/- (उनसठ लाख सताईस हजार आठ सौ रूपये) ऋण स्वीकृति पत्र वितरण किया गया एवं 23,53,800.00 (तेईस लाख तेरापन हजार आठ सौ रूपये) का ऋण भुगत्तान किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत कुल 01 (एक) लाभुकों को 9,50,000.00/- (नौ लाख पचास हजार रूपये) मात्र का ऋण

स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। सभी बैंक अधिकारी द्वारा अश्वासन दिया गया कि उक्त दोनों योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य 20.03.2025 तक प्राप्त कर ली जायेगी। अग्रणी जिला प्रबंधक, औरंगाबाद द्वारा सभी जिला समन्वयक को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खादय उद्यम उन्नयन योजना (PMFME) में शेष लक्ष्य की प्राप्ति अचूक रूप से कर लेंगे। श्री भारत भूषण शर्मा, परियोजना प्रबंधक द्वारा

लाभुकों से अपील किया गया कि ऋण राशि का सदुपयोग कर अपना उद्यम स्थपित करें और समय पर ऋण चुकाएं। इन दोनों योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से न सिर्फ रोजगार सृजन होता है बल्कि राज्य और देश का आर्थिक विकास भी होता है। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द कुमार, उद्योग विस्तार पदाधिकारी द्वारा किया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page