औरंगाबाद जिले में गुरुवार को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आंगनवाड़ी(ICDS) से संबंधित समीक्षा की गई।इस समीक्षात्मक बैठक में सभी बाल परियोजना पदाधिकारी को 2 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना का आवेदन
सेविकाओं से कैंप लगाकर उसे ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल परियोजना पदाधिकारी को विद्युत कनेक्शन, शौचालय सुविधा एवं पानी की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीपीओ आईसीडीएस, सभी बाल परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थी।