प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर माइकिंग के जरिए किया जा रहा है प्रचार प्रसार 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत छूटे हुए एवं योग्य लाभुकों का नाम आवास सर्वे के तहत जोडा जा रहा है। उक्त के आलोक में अबतक 115266 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है। जिसमें 45597 परिवार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।

- Advertisement -
Ad image

इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सर्वे उपरान्त यह भी प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे कि सभी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति परिवार का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। अगर कोई अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति परिवार का नाम सवेक्षण में छूट जाता है तो इसकी जिमेवारी तय करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।इसी प्रकार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सर्वे कार्य अब अंतिम

चरण में है। इसलिए इसकी पंचायत के वार्ड वार/ग्रामवार अनुश्रवण किया जाय ताकि कोई योग्य परिवार सर्वेक्षण में छुट न जाय। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को माईकिंग से प्रचार-प्रसार कर सर्वे कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया साथ ही समय सीमा के पश्चात यह भी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निदेश दिया कि प्रखंड में अब कोई योग्य परिवार सर्वे से वंचित नहीं है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page