औरंगाबाद।नबीनगर रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चीकीत्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह को सेवानिवृत होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया अध्यक्षता डॉ लवलीन सिधार्थ ने की व मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया।
डॉ नजरुल इस्स्वालाम, डॉ अजय मिश्रा , स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, आउटसोर्सिंग संचालक सुरेन्द्र कुमार सिंह, कौशलेन्द्र कुमार वर्मा, लेखापाल रितिका कुमारी ने विदाई दी साथ ही अंग वस्त्र तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
सभी ने उनकी कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अपने दायित्व को बहुत ही अच्छी तरह निभाये एवं अस्पताल में उनके द्वारा किये गए कार्यो एवं बदलाव को याद किया जायेगा।
विदाई समारोह के दौरान प्रभारी चीकीत्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र प्रताप सिंह भावुक हो गये और कहा की स्मौवस्केथ्य कर्मियों द्वारा जो मुझे सपोर्ट मिला उसे मै भुला नहीं सकता हूँ।
मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक उषा चौधरी, चंचल कुमार, लैब तकनीशियन अमित कुमार, डाटा ऑपरेटर कमलेश कुमार, ड्रेसर लव कुमार, तृप्ति कुमारी आयुष्मान योजना, आयुष कुमार, ए एन एम शेरली चाको, रिंकी कुमारी तथा सभी कर्मचारी एवं आशा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।