एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर महाराणा प्रताप चौक से निकाली गई प्रभात फेरी

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिले में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों द्वारा सोमवार की सुबह एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा नजदीकी शाखा से भी सभी कर्मी उपस्थित रहे।शहर के महाराणा प्रताप चौक से निकलकर यह प्रभात फेरी ब्लॉक कॉलोनी,सम्हारणालय होते हुआ रमेश चौक पहुंची और शहरवासियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया।

रैली के माध्यम से बताया गया कि बिगड़ते पर्यावरण के लिए जन जागरूकता जरूरी है। सभी आम जनों से भी पौधे लगाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि पौधे हमारे जीवन के अहम हिस्से हैं। इनके बिना जीवन संभव ही नहीं जिसका परिणाम है कि पर्यावरण का स्वरूप बदलने लगा है। निर्माण व अन्य कारणों के लिए किया जाने वाला पेड़ कटान व प्रकृति से छेड़छाड़ लोगों के लिए ही मुश्किलें पैदा कर रहे हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

लेकिन चिंताजनक है कि इस मुद्दे की गहराई को समझा नहीं जा रहा। बिगड़े पर्यावरण का ही परिणाम है कि मौसम चक्र में बदलाव दिखने लगा है, ग्लेशियर पिघलने लगे हैं व नदियों के जल स्तर में कमी दर्ज की जा रही है। प्राकृतिक सौंदर्य भी अपनी पहचान खोने लगा है। बिगड़ते पर्यावरण जड़ी-बूटियों के लुप्त होने का खतरा है और फसलों व फलों के उत्पादन पर भी इसका प्रभाव पड़ना तय है।

इसलिए जरूरी है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में केवल चिंतन तक ही सीमित न रह कर धरातल स्तर पर उतारने का सभी को प्रयास करना चाहिए। उक्त अवसर पर सीएम क्रेडिट नवनीत कुमार, विकास कांत सिन्हा, अरुण कुमार, ऋषभ कुमार,निक्की प्रिया कल्पना मार्डी सहित सभी वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page