औरंगाबाद। शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने वाले पूर्व विधान परिषद सदस्य डा. शंकर दयाल सिंह की गुरुवार को 11 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। यह कार्यक्रम अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के समीप स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा स्थल पर आयोजित की गई। जिसमें शहर ही नहीं जिले के राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं न्यायिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोग शामिल हुए और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान उपस्थित लोगों के द्वारा स्व शंकर दयाल बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को भी याद किया गया। बताया गया कि शंकर दयाल बाबू का नाम बिहार ही नहीं झारखंड के प्रमुख शिक्षाविदों की सूची में शुमार था और यही कारण था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके पैतृक गांव मदनपुर के सलैया में उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के कारण उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया जो जिले के लिए एक गौरव का विषय था।
अपने विधान परिषद सदस्य के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा शिक्षा की बेहतरी के लिए कई सवाल उठाए गए और उनके उठाए गए प्रश्नों पर सरकार ने ध्यान भी दिया। आकर्षक व्यक्तित्व के धनी शंकर दयाल बाबू सभी वर्गों को साथ लेकर चलते थे यही कारण है कि उनकी सामाजिक पृष्ठभूमि को आज भी लोग प्रेरणा के रूप में लेते हैं। इस मौके पर जिले के प्रसिद्ध लोक गायक टिंकू टाइगर एवं राघवेंद्र सिंह की निर्गुण प्रस्तुति से कार्यक्रम में मौजूद लोग बेहद प्रभावित हुए।
पुण्यतिथि समारोह में औरंगाबाद के विधायक आनंद शंकर, गोह विधायक भीम यादव, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, जदयू के वरीय नेता एवं शंकर दयाल बाबू के पुत्र प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, शिक्षाविद शंभु शरण सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष पीयूष रंजन उर्फ रिशु सिंह, लोजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू, नलिनी उर्फ पिंटू सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामानुज पांडेय, पुरुषोत्तम सिंह, अनिल कुमार सिंह, मुनेश कुमार, मितेंद्र कुमार सिंह, उज्ज्वल सिंह, रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार, राजद जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा, भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह उर्फ वसु, आशुतोष कुमार उर्फ मोनू, विकास कुमार सिंह, जिला विधिक संघ के महासचिव जगनारायण सिंह, अधिवक्ता महेंद्र सिंह, देवकांत कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष कपिल सिंह आदि उपस्थित रहे।