औरंगाबाद।अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इंडिया गठबंधन कई नेता अपने विवादास्पद बयान से देश के कई लोगों की आस्था पर चोट पहुंचा रहे थे। वही इंडिया गठबंधन के नेता और महागठबंधन सरकार में पशुपालन मंत्री रहे अवधेश सिंह अब भगवान राम की सौगंध खाकर मगध के पांच लोकसभा सीट औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, काराकाट और नवादा में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जीता कर दिल्ली के लाल किले पर इंडिया गठबंधन का तिरंगा फहराने का दावा कर एनडीए नेताओं को बैठे बिठाए राजनीति करने का अवसर दे दिया है।
अवधेश सिंह इन दिनों औरंगाबाद लोकसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी जता रहे हैं और इसी सिलसिले में इस लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। रविवार (18 फरवरी) को औरंगाबाद पहुंचे पूर्व मंत्री ने एक प्रेसवार्ता कर राजनीति गर्म कर दी है। पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल पर भी वे अपनी प्रतिक्रिया रखते वक्त गलत बोल गए लेकिन फिर उसे संभाल लिया। जब पूर्व मंत्री से या पूछा गया कि जनता बदलाव चाहती है तो उन्होंने पत्रकारों को कहा कि यह भ्रम है और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धारा 370, राम मंदिर और सिविल सोसाइटी कानून लाने के कार्य को देश के लिए विषाक्त बताया।
उन्होंने कहा कि चार हजार किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने देश की हालात और समस्याओं को समझा तथा काफी नजदीक से जाना। इसके बाद ही उन्होंने देश की न्याय यात्रा की शुरुआत की ताकि आम आवाम की समस्या से निजात दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि सासाराम की यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, अखिलेश सिंह के साथ बैठक में सीट शेयरिंग की बात हो चुकी है वह अब समस्या नहीं है और इंडिया गठबंधन ही केंद्र में सरकार बनाएगी।
पूर्व मंत्री ने तेजस्वी यादव को बच्चा समझने की भूल करने वाले एनडीए नेताओं को आगाह किया और महाभारत का उदाहरण देते हुए कहा कि कौरवों की सेना पर पांडव ही भारी पड़े थे। अब सोचनेवाली बात यह है कि पूर्व मंत्री ने पांडव किसे कहा जबकि पार्टियों के संख्या के हिसाब से पांडव वाली स्थिति में एनडीए ही है।