जल्द होंगे अपराधी गिरफ्तार दाउदनगर एसडीपीओ:कुमार ऋषिराज
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले के दाउदनगर थाना अंतर्गत महावर गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर देने की पुलिस को सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाही हेतु दाउदनगर थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर दल-बल के साथ तत्क्षण घटना स्थल पर पहुँकर आसपास के लोगों से पूछताछ की गई.इस संदर्भ में
दाउदनगर थाना द्वारा अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।कांड की गंभीरत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के निर्देशन में एचडीपीओ दाउदनगर कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर त्वरित उभेदन हेतु निर्देशित किया गया।
गठित SIT द्वारा आस-पास लगे सी०सी०टी०वी० फूटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चि कर ली जाएगी।अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।