पूरे बिहार में 2 एवं 3 मार्च को ट्रक मालिकों का होगा स्वैच्छिक सांकेतिक हड़ताल,जसोईया मोड़ स्थित कार्यालय में हुई बैठक 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।शहर के जसोईया मोड़ स्थित कार्यालय में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन पटना के आह्वान पर शुक्रवार की शाम साढ़े चार बजे बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के औरंगाबाद इकाई के मालिकों की एक बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित ट्रक मालिकों ने आगामी 02 एवं 03 मार्च 2025 को बिहार खनन नीति 2024 में संशोधन की

- Advertisement -
Ad image

मांग को लेकर ट्रक मालिकों का स्वैच्छिक सांकेतिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए एक रणनीति तैयार की और सभी को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गई। सभी ट्रक मालिकों ने एक स्वर में हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि इस हड़ताल के लिए औरंगाबाद के गाड़ी मालिक तैयार है। ट्रक मालिकों ने कहा कि इस कानून के लागू होने से पुरे बिहार के ट्रक मालिक प्रभावित हुए है। इसलिए इसके विरोध

में बिहार ट्रक ओनर ऐसोसिएशन पटना के आहवान पर औरंगाबाद के समस्त ट्रक मालिक 1 मार्च की मध्य रात्रि से यानी 2 मार्च एवं 3 मार्च 2025 की मध्य रात्रि तक बालू एवं गिट्टी का उठाव नहीं करेंगे। इस बैठक में अशोक सिंह, सतीश सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, मोनू सिंह, कुंदन कुमार सिंह, ललन सिंह, चंदन कुमार, रामपूजन सिंह, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page