औरंगाबाद। मॉडल अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल औरंगबाद में पॉकेटमारों की चांदी है।वे जब चाहे जहां चाहे पोकेटमारी की घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं और इसकी भनक तक नहीं लग पाती।ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जहां एक वृद्ध के पॉकेट से पोकेमरों ने 4460 रुपए उड़ा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार को कतार में लगे एक 66 वर्षीय वृद्ध के पॉकेट से भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने 4460 रुपये उड़ा लिए और इसकी जानकारी वृद्ध को तब हुई जब उन्होंने पॉकेट में हाथ डाला।
वृद्ध की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के मुगलानी कर्मा गांव निवासी कृष्णा सिंह के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गांव में मारपीट की घटना में वे जख्मी हो गए थे और उसी के इलाज के लिए आए हुए थे।लेकिन चिकित्सक से दिखाने के लिए पंक्ति में खड़े थे और इसी बीच पॉकेटमारी हो गई।
वृद्ध ने इसकी शिकायत सदरअस्पताल उपाधीक्षक से की और जांच की मांग की। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार ने बताया कि एक वृद्ध के पॉकेट से पैसा गायब होने की सूचना मिली है और इसकी जांच पड़ताल की गई है।