बूथ केंद्रों पर प्रयाप्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती,वोटिंग वाले दिन सुरक्षा एजेंसियां संभालेंगी जिम्मा
अनिल कुमार
औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हाना है। इस चरण में बिहार में औरंगाबाद समेत चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। जिला प्रशासन औरंगाबाद ने इसकी सारी तैयारी कर ली है।
इस संबध में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभाओं में मतदान का समय अलग-अलग निर्धारित किया गया है जिसमें औरंगाबाद विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। वहीं कुटुंबा, रफीगंज, गुरुआ, इमामगंज एवं टिकारी विधानसभा में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया संचालन हेतु कुटुंबा विधानसभा का गांधी मैदान अवस्थित खेल भवन औरंगाबाद, औरंगाबाद एवं रफीगंज विधानसभा का सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय से ईवीएम वितरण एवं मतदान दल हेतु डिस्पैच किया जाएगा।
वहीं मतदान समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम एवं पैकेट्स तथा अन्य सामग्री की प्राप्ति 19 अप्रैल को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय अवस्थित बज्रगृह में प्राप्त की जाएंगी। सभी पोलिंग पार्टी को डिस्पैच सेंटर से ईवीएम 18 अप्रैल को प्राप्त कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा गुरूआ, इमामगंज एवं टिकारी के लिए गया जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुऐ ईवीएम वितरण एवं मतदान दल हेतु डिस्पैच किया जाएगा तथा पोल्ड ईवीएम प्राप्त की जाएंगी।
इस दौरान उन्होंने अलग-अलग विधानसभा के लिए दूरभाष नंबर जारी किया है जिसमें कुटुंबा एवं औरंगाबाद के लिए 06186- 222290 , रफीगंज एवं गुरूआ के लिए 06186-222293 तथा ईमामगंज व टिकारी के लिए 06186-222286 नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। साथ ही उन्होंने मतदान से जुड़ी समस्या कोई भी समस्या साझा करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या – 1871564 हैं जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या – 977996 हैं, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या – 893534 हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार की सुबह सात बजे से ईवीएम विभिन्न क्षेत्रों के लिए डिस्पैच करेंगे। साथ ही जरूरी सामग्रियां भी डिस्पैच किया जाएगा। बूथों पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवा दिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण यथा किसी भी समस्या से निपटने के लिए विशेष टीम हमेशा तैयार रहेगी।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़े उत्सव में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग कटिबद्ध है जिसके मद्देनजर सखी बूथ बनाया गया है जिसका सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा भी यथासंभव महिला सुरक्षाकर्मियों पर ही रहेगी।
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है, सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई के फलस्वरूप विभिन्न अपराधों में 2082 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मादक पदार्थों की ख़रीद फरोख्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुऐ 16590 लीटर शराब की बरामदगी हुई है। वहीं 2 लाख 20 हजार 500 किलोग्राम जावा महुआ पास विनिष्ट किया गया है। 55 भट्टियों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी चौक चौराहों पर वाहन जांच के दौरान जुर्माना वसूले गए हैं। इसके अलावा 21 अग्न्यास्त्र, 44 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कोई भी अफवाह या फिर माहौल बिगाड़ते हुए पकड़ा जाता है तो वैसे लोगों पर सीधे एक्शन लेकर जेल भेजा जाएगा। इस दौरान 104 व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए के प्रस्ताव समर्तपित किए गए। नक्सलियों के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया जिसमे विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है।
इसके साथ साथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया है। चुनाव के मद्देनजर मल्टी लेवल सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। ड्रोन के माध्यम से संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी की जाएंगी। उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान की अपील की हैं। इस मौके पर डीपीआरओ रत्ना प्रियदर्शी एवं स्वीप नोडल पदाधिकारी स्वेता प्रियदर्शी मौजूद रहे।