पेट के असहनीय दर्द से पुत्र ने तोड़ा दम,सदमे में आई मां की भी ट्रेन से कटकर हुई मौत

3 Min Read
- विज्ञापन-

चितरंजन कुमार

ओबरा थाना क्षेत्र के कुराईपुर निवास रिशु कुमार की मौत अचानक पेट में दर्द होने के कारण बनारस के एक निजी अस्पताल में हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रिशु कुमार को बीते मंगलवार की शाम पेट में अचानक दर्द उठा, इलाज के लिए उसे जमुहार मेडिकल अस्पताल भर्ती कराया गया जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि वाराणसी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

- Advertisement -
Ad image

इसी दौरान बुधवार करीब 5 बजे निजी अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि रिशु की स्थिति काफी नाजुक है। जिसे संभालने का काफी प्रारयासे किया गया।अगर तमाम प्रारया के बाद भी उसे नही बीचाय जा सका और उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।

इधर बेटे की मौत के बाद उसकी मां सदमे में आ गई और खबर मिली कि वाराणसी जंक्शन पर ही अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मां इंदू देवी की भी मौत हो गई। हालांकि मौत किस परिस्थिति में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतिका आंगनबाड़ी सेविका थी जो अपने बेटे के साथ वाराणसी गई थी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना की सूचना पाकर मृतक की पत्नी सिंपी कुमारी भी अचेत हो गई। परिजनों ने उसे ओबरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी तबीयत ठीक बताई जा रही है। मृतक के पिता स्वर्गीय दिनेश सिंह की मौत पूर्व में ही हो गई थी। घर में कोई भी पुरुष नहीं है जो परिवार का भरण पोषण कर सके। मृतक के मात्र दो बेटी चुलबुल और बुलबुल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रिशु की मौत के बाद उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। मृतक भाई में अकेला था और उसने अपने परिवार के लिए काफी अपने पाल रखे थे।लेकिन एक ही झटके में सब कुछ बिखर गया। मां बेटे की मौत के बाद पूरा परिवार खत्म सा हो गया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page