पीएम श्री अनुग्रह स्कूल में डीपीओ दयाशंकर ने किया वार्षिक मूल्यांकन का अवलोकन

2 Min Read
- विज्ञापन-

शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ हो रहे परीक्षा के लिए प्राचार्य उदय को डीपीओ ने सराहा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में एससीआरटी, पटना के निदेशक के पत्रानुसार संचालित हो रहे बच्चों कीवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का अवलोकन डीपीओ स्थापना दया शंकर सिंह ने किया। विदित है कि जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों की परीक्षा दिनांक 10 मार्च से आरंभ है।

आज सोशल साइंस की चल रही परीक्षा का अवलोकन के क्रम में डीपीओ ने बच्चों के प्रश्न पत्र को अर्थपूर्ण बताया एवं बच्चों की तैयारी को भी अच्छा बताया। डीपीओ दया शंकर ने बताया कि पूरे बिहार में एक साथ परीक्षाएं हो रही हैं और हर सेंटर पर वीक्षण का कार्य दूसरे विद्यालय के शिक्षक कर रहे है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

परीक्षा समाप्त होते ही क्लस्टर पर सामूहिक असेसमेंट का कार्य दूसरे क्लस्टर के शिक्षक करेंगे।इस पूरे कवायद से परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त बनाना है। अनुग्रह मध्य विद्यालय में चल रहे परीक्षा को डीपीओ ने मानक के अनुरूप बताया एवं इसके लिए प्राचार्य उदय कुमार सिंह के प्रयासों को सराहा।

प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने कहा कि वीक्षण कार्य हेतु विभाग ने शाहपुर स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया था जिनका उत्कृष्ट सहयोग प्राप्त हो रहा है। अभ्यास मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक सुजीत कुमार सिंह (पीकू), रंभा कुमारी, सरिता कुमारी आदि ने भी अनुग्रह स्कूल के प्रबंधन एवं बच्चों के बीच व्याप्त अनुशासन को सराहा।

Share this Article

You cannot copy content of this page