औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आयुष्मान भारत योजनांतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम को अपने स्कूल में बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए जिला समाहरणालय के योजना भवन में समारोह आयोजित कर बेस्ट हेडमास्टर का खिताब सिविल सर्जन डीपीएम एवं डीपीओ समग्र शिक्षा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
विदित है कि पूरे जिले के स्कूलों में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम संचालित है जिसके अंतर्गत पढ़ रहे बच्चों को अच्छे स्वास्थ एवं स्वच्छता के प्रति सचेत करना है एवं किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल बदलाव के बारे में जागरुक करना है।मेंटल हेल्थ के भी इशूज को एड्रेस करना है।
जिला स्वास्थ समिति ने जिले के सभी विद्यालयों की स्क्रीनिंग के उपरांत तीन विद्यालयों पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय केताकी देव एवं उच्च विद्यालय चंदा ओबरा को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा । परिणामों के मानकों पर बेस्ट परफॉर्मर के रूप में अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह को को हेडमास्टर कैटेगरी का फर्स्ट प्राइज दिया गया।
साथ ही विद्यालय की दो शिक्षिकाओं आभा कुमारी एवं नैयर शाहीन को बेस्ट स्वास्थ्य दूत का खिताब प्राप्त हुआ। दो छात्रों क्रमशः पार्थ कुमार एवं मानवी को बेस्ट स्वास्थ्य संदेशवाहक के रूप में सम्मानित किया गया।
पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने कहा कि बेस्ट हेडमास्टर का खिताब पूरे स्कूल के टीम वर्क के कारण है और उन्होंने सभा में उपस्थित सिविल सर्जन, डीपीएम अनवर अहमद, डीपीओ समग्र शिक्षा भोला कुमार कर्ण, डीआईओ मिथिलेश कुमार सिंह, डीपीसी नागेन्द्र कुमार केसरी, स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के डीआरजी अभय कुमार आदि के प्रति कृतज्ञता अर्पित की एवं कहा कि भविष्य में भी विद्यालय इसी तरह सभी मानकों पर अग्रसर बना रहेगा।