मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान तीन राज्य में भाजपा की जीत पर बधाई देते हुए औरंगाबाद जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से हैट्रिक लगना, मोदी की गारंटी पर जनता के विश्वास की गारंटी है।
उन्होंने कहा कि मेहनत,लगन और कठिन परिश्रम,सरल व्यक्तित्व को देखते हुए बिहार संगठन की ओर से केंद्रीय नेतृत्व के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्रीमान बी.एल.संतोष के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश के एक विधानसभा कोलारस का चुनाव प्रभारी बनाया गया था।
कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ एवं सम्मानित मतदाताओं के अथक प्रयास से तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिली है। कार्यकर्ताओं ने परिश्रम के साथ ही यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की मिशन व विजय ओरिएंटेड कार्यों का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा।