औरंगाबादर फीगंज थाना क्षेत्र के पचार ईट भट्टा के पास एक कुआँ से सडा गला एक महिला शव पुलिस ने बरामद किया। उक्त महिला का शव काफी सडा गल गया था। पहचाने लायक नही था, लेकिन पैर में पायल, और लेडीज कपड़ा होने के कारण यह प्रतीक हुआ की शव महिला का है । ग्रामीण को देखने पर तुरंत प्रशासन को सूचना किया। गांव में हड़कंप मच गया , शव देखने के लिए लोगो का भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही एसडीपीओ 2 सदर अमित कुमार, एस
आई कुशो कुमार , विनोद कुमार, ए एस आई बबनजीत कुमारी, घटनास्थल पर पहुचे ही शव को कुआँ से निकला गया। शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रकिया कर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया। एसडीपीओ सदर टू अमित कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।
एक कुआँ में शव गिरा हुआ है ,पुलिस शव आकर कुआँ से निकली ,कुआँ में पानी रहने के कारण काफी सड़ गल एवं बदबू आ रहा था, शव पहचान में नही आया है , शव देखने से लग रहा है की करीब 15 व 20 दिनों से कुआँ में शव गिरा हुआ था, इस मामले का अग्रितम करवाए की जा रही है।