औरंगाबाद. रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के सईरा गांव में शनिवार की सुबह एक महिला को सांप ने डस लिया। आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए मगर इलाज के दौरान सुबह 8 बजे चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान गांव के ही बुधन महतो की पत्नी मुना देवी के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल महिला को लेकर आए परिजनों ने शनिवार की सुबह साढ़े 9 बजे बताया कि मुना देवी किसी काम से खेत के दलान की तरफ गई थी और वही मौजूद एक गेहुअन सांप ने उन्हे काट लिया। सांप के काटने के तुरंत बाद ही सदर अस्पताल लाया। मगर चिकित्सक उसे बचा नही सके।
महिला की मौत के बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने गांव अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है.