औरंगाबाद। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा शनिवार एक फरवरी 2025 से इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है।परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के लिए केंद्र में प्रवेश के लिए कड़े निर्देश दिए गए है और उस निर्देश को उनके एडमिट कार्ड पर भी अंकित किया जा चुका हैं। निर्देश के अनुसार सभी परीक्षार्थी को परीक्षाकेंद्र में पहली पाली में सुबह साढ़े आठ से सुबह नौ बजे तक प्रवेश कर जाना है।
उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षाकेंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। इस निर्देश के तहत मंगलवार को भी शहर के सच्चिदानंद केंद्र पर ऐसा ही नजारा दिखा। जब केंद्र का मुख्य द्वारा बंद करने की घोषणा हुई तो एक बालिका परीक्षार्थी उड़नपरी बन गई और पीटी उषा का नाम लेकर परीक्षाकेंद्र के मुख्य द्वार की दौड़ लगा
दी। परीक्षार्थी इतनी तेजी से दौड़ी कि मुख्य द्वार के बंद होने से पहले ही पहुंच गई। इस दौरान कई परीक्षार्थी भी रेस लगा दी और समय पर पहुंचे। परीक्षार्थियों को दौड़ता देख लोगों के मुंह से यही निकल पड़ा कि पापाकी परी आज बन गई उड़नपरी।